September 30, 2023 7:11 pm
featured देश

यात्रीगण ध्यान दें! लंबे इंतजार के बाद शुरू होगा जनरल टिकट से सफर, रेलवे प्रशासन ने 10 ट्रेनें को दी मंजूरी

रेल टिकट में फर्जीवाड़ा यात्रीगण ध्यान दें! लंबे इंतजार के बाद शुरू होगा जनरल टिकट से सफर, रेलवे प्रशासन ने 10 ट्रेनें को दी मंजूरी

करीब 21 महीने के बाद अब यात्रीगण एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में जनरल टिकट पर भी सफर कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन की ओर से 10 दिसंबर से यानी कल से गोमती एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनों में जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। आपको बता दें कोरोना काल की वजह से जनरल टिकटों की सुविधा को बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से जनरल कोच में सफर करने के लिए जनरल टिकट घर और एटीवीएम मशीन से टिकट खरीदी जा सकेंगी।

इन ट्रेनों में जनरल टिकट पर होगा सफर

रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर 2021 से जिन ट्रेनों में जनरल टिकट किस सुविधा शुरू की जा रही है उसमें गोमती एक्सप्रेस,  वाराणसी शटल सेवा, नौचंदी एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम शामिल हैं।

जनरल कोच में सफर के लिए नहीं कराना पड़ेगा आरक्षण

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल कोच के लिए आरक्षण करना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन अब इन 10 ट्रेनों में जनरल कोच में सफर करने के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा कल यानी 10 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है।

Related posts

कोरोना वायरस के चलते योगी सरकार ने किए ये बड़े फैसलें

Shubham Gupta

अपर्णा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे मुलायम सिंह यादव

kumari ashu

पीएम मोदी के संबोधन के समय संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन

Neetu Rajbhar