Breaking News featured देश

NIA ने केरल में तीन जगहों पर मारा छापा, आतंकवाद से जुड़ी सामाग्री बरामद

fghfhg NIA ने केरल में तीन जगहों पर मारा छापा, आतंकवाद से जुड़ी सामाग्री बरामद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने केरल में तीन जगहों पर छापे मारे हैं और आतंकवाद से जुड़ी संदिग्ध सामग्री पकड़ी है। एनआईए ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े संदिग्धों के ठिकाने पर छापेमारी की है। एजेंसी ने छापेमारी में भड़काऊ भाषण देने वाले धर्मगुरू जाकिर नाईक के भाषणों की सीडी और कुछ डिजिटल उपकरण भी पकड़े हैं।

एनआईए ने रविवार को इस्लामिक स्टेट के कासरगोड मॉड्यूल मामले की जांच के तहत तीन जगहों पर छापे मारे। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने कासरगोड में दो और पलक्काड में एक सहित तीन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की। एनआईए ने एक बयान में कहा- इन लोगों के इस मामले के कुछ आरोपियों के साथ रिश्ते होने का संदेह है। ये आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए भारत छोड़ कर गए थे।

एजेंसी के बयान में कहा गया कि तलाशी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, अरबी और मलयाली भाषा में लिखी डायरी, विवादित इस्लामी प्रवचनकर्ता जाकिर नाइक की पुस्तकें और डीवीडी, धार्मिक भाषणों वाली डीवीडी, सीडी, सैयद कुतुब की पुस्तकें जब्त की गईं। एजेंसी ने कहा- डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच होगी। उन्होंने कहा कि तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

एनआईए के अनुसार संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट के कासरगोड़ माड्यूल के आरोपियों के साथ संबंधों की भी बात सामने आई है। इनमें से कुछ लोग इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए देश से फरार हो गए थे। देश की एजेंसियों को नाइक की धन शोधन, नफरत फैलाने वाले भाषण देने और विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी व वैमनस्य बढ़ाने के मामलों में तलाश है। बंगलादेश की राजधानी ढाका में 2016 में एक कॉफी हाऊस में विस्फोट के बाद संदिग्ध भूमिका के कारण नाईक देश छोड़ कर भाग गया था।

Related posts

पीएम मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं: राहुल गांधी

Rani Naqvi

परिसीमन आयोग का जम्मू-कश्मीर दौरा, 4 दिन तक चलेगा बैठकों का दौर

Saurabh

रक्षा संबंधी संवेदनशील सूचनाएं लीक करने की खबर बेबुनियादः वरुण गांधी

Rahul srivastava