featured यूपी

यूपी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में तैनात होंगे ATS कमांडो

यूपी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में तैनात होंगे ATS कमांडो

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दहलाने की साजिश करके शहर आए पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो आतंकियों को स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF) ने पहले ही धर दबोचा। ऐसे में योगी सरकार के बजट सत्र को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है।

यह भी पढ़ें:  सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगी बीइंग वूमेन

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाते हुए चौक-चौबंद कर दिया है। 18 फरवरी यानी गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कोई अनहोनी न हो इसके लिए विधानसभा पर सुरक्षा के लिए एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्‍ता) कमांडो तैनात किए जाएंगे।

लखनऊ पुलिस ने तैयार किया सुरक्षा खाका

विधानसभा की सुरक्षा को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में गुरुवार से विधानसभा में शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस के अलावा विधानसभा की सुरक्षा में ATS कमांडो भी तैनात किए जाएंगे।

लखनऊ में दो पीएफआई आतंकी गिरफ्तार

आपको बता दें कि राजधानी में वसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले हिंदू संगठनों के कार्यक्रमों व महत्वपूर्ण स्थलों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। इसके लिए PFI के दो आतंकी केरल से लखनऊ पहुंच भी गए थे, लेकिन वह अपने खतरनाक मंसूबों में कामयाब हो पाते इससे पहले STF ने दोनों को गुडंबा से धर दबोचा। एसटीएफ ने दोनों आतंकियों के पास से विस्फोटक व हथियार बरामद किए। इसके बाद सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

Related posts

जालौर: लाॅकडाउन के दौरान दो बच्चों ने लिख दी 2100 पन्नों की रामायण

Aman Sharma

टूटने की कगार पर है गोवा में भाजपा गठबंधन

Rahul srivastava

तूफान ‘गज’ ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, हजारों बेघर

mahesh yadav