featured देश

असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

images 1 30 असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

असम के ब्रह्मपुत्र पर आज शाम को दो यात्री नौकाओं ​की टक्कर में दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना आज शाम माजुली के कमलाबाड़ी और जोरहाट के नेमाटीघाट के बीच हुई। दोनों नौकाएं लगभग 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रहे थे।

images 40 असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

“राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवानों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है,” जोरहाट के उपायुक्त अशोक कुमार बर्मन ने कहा। सूचना के अनुसार, घटना नेमाटीघाट से करीब 100 मीटर की दूरी पर उस वक्त हुई जब कमलाबाड़ी की ओर जा रही एक छोटी फेरी दूसरी तरफ से आ रही बड़ी फेरी से जा टकरा गई।

ये भी पढ़ें —

जानें क्यों कंगना ने अपने नाम के पीछे से हटाया रनौत ?

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और माजुली और जोरहाट के जिला प्रशासन को NDRF और SDRF की सहायता से तेजी से बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने मंत्री बिमल बोरा को स्थिति का जायजा लेने के लिए माजुली जाने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा को घटनाक्रम पर नजर रखने को कहा गया है। समीर कुमार सिन्हा हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को माजुली जाएंगे। राज्य में बारिश और बाढ़ के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियाँ उफान पर हैं और इससे बचाव के प्रयासों में बाधा आने की संभावना है।

246106 असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

Related posts

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों को डिफॉल्ट करने की दी चेतावनी

Trinath Mishra

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने आज 263 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

Rahul

CRPF वीडियो मामला : सुरक्षा हालात का जायजा लेने श्रीनगर जाएंगे DG लखटकिया

shipra saxena