featured खेल देश

एशिया कप: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी 136 रनों की करारी मात

ुुुुु एशिया कप: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी 136 रनों की करारी मात

नई दिल्ली: मैन ऑफ द मैच राशिद खान के शानदार ऑलराउंडर खेल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 136 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 255 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 42.1 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
ुुुुु एशिया कप: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी 136 रनों की करारी मात

राशिद ने की शानदार साझेदारी

इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में दो मैचों में जीत के साथ पहले स्थान पर आ गई है. एक समय अफगास्तिान के लिए 200 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन राशिद ने गुलबदिन नाएब के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया जो अफगानिस्तान बचा पाने में सक्षम है.

राशिद ने ठोका अर्धशतक

राशिद 32 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं नाएब 38 गेंदों में पांच चौकों की सहायता से 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के अलावा हसमातुल्लाह शाहिदी ने 58 रनों की पारी खेली. बल्ले के बाद राशिद ने गेंद से भी अपना जौहर दिखाया और नौ ओवरों में तीन मेडन निकालते हुए सिर्फ 13 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए साथ ही एक शानदार रन आउट भी किया.

साझेदारी नहीं कर पाए बांग्लादेशी बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज कभी भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए. 43 के कुल स्कोर तक ही उसने नजमुल हुसैन शांटो (7), लिटन दास (6), मोमिनुल हक (9) और मोहम्मद मिथुन (2) के विकेट खो दिए थे. यहां से शाकिब अल हसन (32) और महामुदुल्लाह (27) ने टीम को संभालने की कोशिश की. इन दोनों ने मिलकर 36 रन जोड़े ही थे कि राशिद ने 79 के कुल स्कोर पर शाकिब को पवेलियन भेजा और फिर 90 के कुल स्कोर पर महामुदुल्लाह को बोल्ड कर बांग्लादेश की हार लगभग तय कर दी.

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एक समय अफगानिस्तान ने अपने सात विकेट 160 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन राशिद और नाएब ने अंत में उसे संभाला और सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया.

Related posts

जहरीली हुई ताज नगरी आगरा की आबोहवा, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

Rani Naqvi

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी, 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज बने टॉपर

Shubham Gupta

आरक्षण के समर्थन में नीतीश का बयान बोले, हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार

mahesh yadav