featured देश बिहार राज्य

आरक्षण के समर्थन में नीतीश का बयान बोले, हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार

गुजरात में बिहारी पर हुए हमले के बाद नीतीश बोले-पूरी घटना पर है हमारी नजर

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस देश में एससी-एसटी के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण को बनाए रखने के लिए हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं.

nitish आरक्षण के समर्थन में नीतीश का बयान बोले, हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार

आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं

सीएम नीतीश ने कुमार बुधवार को गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि देश में एससी-एसटी के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा ‘‘हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है.’’ न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्होंने कभी आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया, वे ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग बिना काम किए और बिना सिद्धांत के प्रति निष्ठा रखे राजनीति में आ जाते हैं और ताकत मिलने पर उसका दुरुपयोग करते हैं.

आरक्षण नहीं मिलेगा तो हाशिए पर…

सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोग समाज में भ्रम और टकराव पैदा करना चाहते हैं. बाबा साहेब ने संविधान की रचना की, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया. आरक्षण नहीं मिलेगा तो हाशिए पर रह रहे लोग मुख्य धारा में कैसे आएंगे.

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को बनाया जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. जब ‘‘जय भीम’’ कहते हैं तो यह समझ लें कि बौद्ध धर्म का संदेश अहिंसा, शांति एवं सहिष्णुता का है. जब तक आपका विकास नहीं होगा, समाज, राज्य एवं देश का विकास नहीं हो सकता है

Related posts

पेरिस में एक इमारत में शक्तिशाली विस्फोट में 2 दमकल कर्मी और स्पेन की एक महिला की मौत

Rani Naqvi

उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिये अनिकेत का हुआ सलेक्शन, विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए होगी जोर आजमाईश

Trinath Mishra

मानसून सत्र के 8वें दिन हंगामा, दोनों सदन कल तक किए स्थगित, विपक्ष ने उठाया मणिपुर का मुद्दा

Rahul