featured बिहार

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी, 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज बने टॉपर

बिहार रिजल्ट बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी, 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज बने टॉपर

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2020 ) बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद थे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट

01.32 PM – चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार (477), मुन्ना कुमार (477) और नवनीत कुमार (477)। पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता (476 मार्क्स) रहे हैं।

01.31 PM – दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं – भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी। तीनों के 478-478 मार्क्स हैं।

01.25 PM –  – फर्स्ट डिविजन से 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राएं पास हुई हैं। कुल फर्स्ट डिविजन से 4,03,392 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

01.20 PM –  – सेकेंड डिविजन से 2,57,807 छात्र और 2,66,410 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 5,24,217 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/bihar-school-examination-board-bseb-10th-class-results-preparation-work-completed/

01.15 PM –  – थर्ड डिविजन से 1,17,116 छात्र और 1,58,286 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 2,75,402 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

01.09 PM – कुल 12,04,030 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें 6,13,485  छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं।

01.05 PM – सिमुलतला का रिजल्ट पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है। टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं।

12.57 PM – कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

09:05 AM : ग्रेस मार्क्स पॉलिसी- पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है।  इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो ​उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है।

08:35 AM : हर दिन परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षाथी शामिल हुए।

08:15 AM :  कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे।

07:55 AM :  टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर- बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर बार की तरह टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे गए। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू लिया गया।

07:43 AM –  टॉपर्स की कॉपियां हुईं फिर से चेक

टॉपरों की कॉपियां लेने के लिए 38 जिलों में बोर्ड कर्मियों को भेजा गया था। रिजल्ट जारी करने से पहले उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से दोबारा चेक करवाई गईं। उनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया।

07:20 AM – : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

06:42 AM – 6 मई से फिर से शुरू हुआ था मूल्यांकन

कोरोना लॉकडाउन के चलते बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बीच में रोक दिया था। इसके बाद इसे 6 मई से फिर से शुरू किया गया था। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।

06:20 AM — लॉकडाउन से हुई रिजल्ट में देरी- 24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा।

06:11 AM –  बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। इसके बाद 31 मार्च को बिहार बोर्ड ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया। 14 अप्रैल के बाद भी यह शुरू नहीं हो पाया।

06:00 AM – जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट- 2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

05:40 AM : 24 मार्च को ही जारी हो चुका है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी। इस तरह इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा। इंटर परीक्षा में छात्राओं का एक बार फिर जलवा रहा। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी  476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।

05:30 AM : बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.com , onlinebseb.in के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा, लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पाएं Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट सबसे पहले, Registration के लिए क्लिक करें

Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन

– www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।

– बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।

– यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा।

Related posts

भारत की दरियादिली, दिल की बीमारी से जूझ रहे पाक खिलाड़ी का होगा भारत में इलाज

lucknow bureua

उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत

Neetu Rajbhar

हिमाचल उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार, उतारे अपने प्रत्याक्षी

Rani Naqvi