देश राज्य

आप से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने किया केजरीवाल पर बड़ा हमला

ashutosh with kejriwal आप से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने किया केजरीवाल पर बड़ा हमला

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व पत्रकार आशुतोष ने आज ट्वीट कर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला है। आशुतोष ने ट्वीट किया कि उन्हें अपने 23 साल के पत्रकारिता के करियर में अपनी जाति का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा लेकिन जब पार्टी ज्वाइन की और चुनाव लड़ना पड़ा तो मुझसे मेरी जाति का इस्तेमाल करने को कहा गया।

ashutosh with kejriwal आप से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने किया केजरीवाल पर बड़ा हमला

सरनेम उपयोग करने का लगाया आरोप

आशुतोष ने कहा कि 23 साल तक पत्रकारिकता के करियर में मुझे मेरे नाम से ही जाना जाता था लेकिन 2014 में मुझे जब कार्यकर्त्ताओं से मिलवाया गया तो मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने इसका विरोध किया तो मुझे कहा गया सर आप ऐसे कैसे जीतोगे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं जो आपके हिस्से आएंगे। बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना ने अपने नाम के पीछे से मर्लेना हटा दिया है।

अतिशी ने हटाया सरनेम

आतिशी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मर्लेना असल में उनका सरनेम नहीं है, यह दिया गया उपनाम है। उन्होंने कहा कि उनका सरनेम सिंह है लेकिन वे अब अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करेंगी, अब उनका नाम सिर्फ आतिशी ही होगा। कयास सगाए जा रहे हैं कि आतिशी पूर्वी लोकसभा के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दिया था।

Related posts

बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, GST में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी

Rahul srivastava

चांद पर चंद्रयान-2: रात के 1.30 बजे विश्व में बजेगा भारत के वैज्ञानिकों का डंका, मोदी ने कहा जरूर देखें लैंडिंग

Trinath Mishra

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला! दिल्ली जल बोर्ड के 700 कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की

Neetu Rajbhar