featured देश राज्य

आप से इस्‍तीफा देने के बाद आशुतोष ने दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला

ashutosh with kejriwal आप से इस्‍तीफा देने के बाद आशुतोष ने दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला

नई दिल्ली। आप से इस्‍तीफा देने के बाद आशुतोष ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। आशुतोष ने ट्वीट करके कहा है कि 23 साल के मेरे प‍त्रकारिता करियर में किसी ने मेरी जाति नहीं पूछी लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मुझे उम्‍मीदवार घोषित किया गया तो मेरे उपनाम (सरनेम) का उल्‍लेख किया गया जबकि मैंने इसका विरोध किया था। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी की प्रभारी (उम्मीदवार) आतिशी मार्लेना ने अपना नाम अब केवल आतिशी कर लिया है। प्रचार के लिए लग रहे या बन रहे किसी भी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, पैम्फलेट में अब केवल आतिशी ही लिखा जा रहा है। यही नही आतिशी मार्लेना का ट्विटर हैंडल जो पहले @Atishimarlena हुआ करता था अब बदलकर @AtishiAAP हो गया है। पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर भी आतिशी ही लिखना शुरू कर दिया है।

ashutosh with kejriwal आप से इस्‍तीफा देने के बाद आशुतोष ने दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला

23 साल करियर में कभी किसने ने मुझसे ना मेरी जातिय या फिर उपनाम नहीं पूछा

बता दें कि आशुतोष ने ट्वीट करके कहा है कि पत्रकारिता के 23 साल करियर में कभी किसने ने मुझसे ना मेरी जातिय या फिर उपनाम नहीं पूछा। मैं हमेशा अपने नाम से जाना जाता था लेकिन 2014 में जब मुझे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया तो मुझे पार्टी वर्कर से मेरे उपनाम का उल्‍लेख किया गया जबकि मैंने इसका विरोध किया था। मुझसे बाद में कहा गया था कि सर आज जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आशुतोष के नाम के पीछे गुप्‍ता जोड़ा गया था।

वहीं से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने कहा था कि हर यात्रा का एक अंत होता है। AAP के साथ मेरा जुड़ाव जो बहुत ही अच्छा/क्रांतिकारी था उसका भी अंत हुआ है। मैंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है और PAC से इसे मंज़ूर करने को कहा है। ये पूरी तरह से निजी कारणों से है। पार्टी का शुक्रिया और मेरा साथ देने वालों का भी शुक्रिया। आगे आशुतोष ने मीडिया से कहा कि कृपया मेरी निजता का सम्मान करें. मैं किसी तरह से कोई बाइट नहीं दूंगा।

गौरतलब है कि साल 2015 में दिल्ली में केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुये प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं। इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं।

Related posts

मेघालय में राहुल का भाजपा पर वार, बीजेपी खरीदना चाहती है चर्च और गॉड

Vijay Shrer

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23.05 करोड़ के पार पहुंचा, 47.2 लाख से ज्यादा लोंगो की गई जानें

Kalpana Chauhan

यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए डेल्‍टा काम्‍बैट कंपनी के साथ दो MoU, 250 लोगों को मिलेगा रोजगार

Shailendra Singh