featured देश

केजरीवाल ने किया गुरमेहर का समर्थन, उपराज्यपाल से मिलेंगे आज

arvind kejriwal 1 केजरीवाल ने किया गुरमेहर का समर्थन, उपराज्यपाल से मिलेंगे आज

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के विवाद में सोशल मीडिया में सुर्खियों में आई गुरमेहर कौर ने भले ही कैंपेन से किनारा कर लिया हो लेकिन अब उनकी ये मुहिम एक सियासी मुद्दा बनती जा रही है। आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो आज कौर को मिलने वाली धमकियों की शिकायत उपराज्यपाल से करेंगे।

arvind kejriwal 1 केजरीवाल ने किया गुरमेहर का समर्थन, उपराज्यपाल से मिलेंगे आज
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं आज दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करुंगा और एबीवीपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करुंगा।

 

इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ये देश विरोधी नारे भाजपा और ABVP वाले खुद ही लगवाते हैं। आखिर कहीं भी नारे लगाने वाले पकड़े क्यों नहीं गए?

सोशल मीडिया पर गुरमेहर कौर को समर्थन देने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने उनका सपोर्ट करते हुए एक अखबार की कटिंग को पोस्ट किया और लिखा, गुरमेहर तेरे खून में देश भक्ति है ..हम आपके साथ हैं..तुम देश का गर्व हो लड़ती रहो हम तुम्हारें साथ है।

बता दें कि गुरमेहर के तख्ती वाले ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसी तरह की पिक्चर साझा करना शुरु कर दी है। इसी क्रम में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी तस्वीर लगाई है जिसमें उन्होंने लिखा है कि दो ट्रिपल सेन्चुरी मैंने नहीं मारी थी, यह मेरे बैट ने लगाई थी।

Related posts

Good News: सात समंदर पर उत्तरी अफ्रीका से जिम कॉर्बेट आया इजिप्शियन वल्चर

Nitin Gupta

अमेरिका ने भारत को जारी किया गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस

Rani Naqvi

किसानों का कर्जा माफ नहीं करेगी केंद्र सरकारः जेटली

kumari ashu