#Meerut मनोरंजन वीडियो

‘बागपत का दूल्हा’ के कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

baghpat ka dulha 'बागपत का दूल्हा' के कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

संवाददाता, मेरठ। बालीवुड कलाकारों को डिजाइन एंड क्रिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। रुड़की रोड पर स्थित इस प्रतिष्ठान के संचालक विशाल शर्मा ने बताया कि मेरठ में आए मेहमानों का स्वागत किया गया। फिल्म की पूरी टीम इस दौरान मौजूद रही। निर्माता रक्षा बरैय्या, मुख्य कलाकार जय सिंह और रुचि सिंह के साथ फिल्म के डायरेक्टर करन कश्यप, लाइन प्रोड्यूसर गिरीश थापर, प्रदीप हंस, शाहिद गौरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यही नहीं इस फिल्म के सदस्यों ने फिल्म में सहयोग करने के लिए प्रशांत कौशिक, संजीव कुमार शर्मा, सुनील वशिष्ठ, विशाल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्रिकेट टीम के रूप में सहभागिता करने वाले वत्सल कौशिक, युवराज कौशिक, रोहन शर्मा, विनायक वत्स, शिवांश भारद्वाज, लवी, तुषार, हर्ष, रुद्रांश के साथ सभी बच्चों को शूटिंग सम्पन्न होने के अवसर पर फिल्म के सभी कलाकारों ने उत्साहवर्धन किया।baghpat ka dulha 2 'बागपत का दूल्हा' के कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान प्रशांत कौशिक, गिरीश थापर, अश्वनी कौशिक, विशाल शर्मा, सुबोध भारद्वाज, करन कश्यप, राजेश शर्मा, जय सिंह, रुचि सिंह, रक्षा बारिया, प्रदीप हंस, शाहिद गौरी, सुनील कुमार शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, प्रीति शर्मा, सीमा शर्मा, अनुज भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

जानिए: किस वजह से हुई श्री देवी की मौत

Rani Naqvi

मॉ़डल, अभिनेत्री कृतिका चौधरी की मौत

Srishti vishwakarma

अंकिता लोखंडे की इन तश्वीरों पर फैंस हो रहे बेकाबू

Trinath Mishra