Breaking News featured देश मनोरंजन

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है मामला

WhatsApp Image 2021 02 05 at 11.47.35 AM कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। देश में आए दिन किसी न किसी को लेकर विवाद छिड़ा रहता है। आज के समय में लोगों द्वारा धार्मिक भावनाओं का आहत करने का मामला आए दिन उभरकर सामने आता है। जिसके चलते आए दिन किसी न किसी काॅमेडिसन पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ बीते दिनों देखने को मिला था। जिसके चलते हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपी मुनव्वर फारूकी को 2 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके चलते मुनव्वर फारूकी ने सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसके चलते आज सुप्रीम कोर्ट से मुनव्वर फारूकी को जमानत मिल गई है।

कॉमेडियन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की दो याचिकाएं-

बता दें कि अपने शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भड़के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके चलते निचली अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में गुजरात के इस हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट में मुनव्वर फारुकी ने कुल दो याचिकाएं दायर की हैं। जिसके चलते कॉमेडियन ने एक याचिका में खुद को जमानत पर रिहा करने की गुहार लगाई है। जबकि मुनव्वर ने सुप्रीम कोर्ट में दूसरी याचिका भी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज अलग-अलग राज्यों में मुकदमों को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की गई है।

Related posts

पिथौरागढ़: संचार सुविधा से महरूम सैकड़ों गांव, सांसद अजय टम्टा का दावा जल्द मिलेगी सुविधा

pratiyush chaubey

त्रिस्तरीय पंचायतों को कुल 238.38 करोड़ की धनराशि का सीएम ने किया डिजिटल हस्तान्तरण

Rani Naqvi

सुहागिनों का त्यौहार करवाचौथ 8 अक्टूबर को जाने महूर्त और कथा

piyush shukla