धर्म

रमजान मनाने के पीछे है यह वजह, जानें क्या-क्या करना चाहिए इस पवित्र माह में

ramjan maah रमजान मनाने के पीछे है यह वजह, जानें क्या-क्या करना चाहिए इस पवित्र माह में

नोएडा। माना जाता है कि रमजान के पाक महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं. इसलिए इस माह में किए गए अच्छे कर्मों का फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है और ऊपर वाला अपने बंदों के अच्छे कामों पर नजर करता है उनसे खुश होता है.
कहते हैं कि रमजान के पाक माह में दोजख यानी नर्क के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.
रमजान के पाक महीने में अल्लाह से अपने सभी बुरे कर्मों के लिए माफी भी मांगी जाती है. महीने भर तौबा के साथ इबादतें की जाती हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से इंसान के सारे गुनाह धुल जाते हैं.
माहे रमजान में नफिल नमाजों का शबाब फर्ज के बराबर माना जाता है.
रमजान में रोजा रखा जाता है. रोजादार भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करते हैं. वे सिर्फ सहरी और इफ्तार ही ले सकते हैं. रोजादार को झूठ बोलना, चुगली करना, गाली-गलौज करना, औरत को बुरी नजर से देखना, खाने को लालच भरी नजरों नहीं देखना चाहिए.
माना जाता है कि पाक रमजान माह में फर्ज नमाजों का शबाब 70 गुणा बढ़ जाता है.

Related posts

4 अक्टूबर का पंचाग : भोलेनाथ की कृपा से बनेंगे हर बिगड़े काम, जानें आज का पंचांग

Neetu Rajbhar

सात ठाकुर जी की वो अद्भुत कहानियां जो वृंदावन में हुए प्रकट, आज दे रहे हैं अलग-अलग जगहों पर दर्शन

pratiyush chaubey

Sawan Month 2022: आज से सावन महीना शुरू, जानिए व्रत नियम और किन बातों का रखें विशेष ध्यान

Rahul