Breaking News featured जम्मू - कश्मीर भारत खबर विशेष राज्य

सुरक्षाबलों ने शौपियां में चार संदिग्ध दबोचे, हथियार बरामद

सुरक्षाबलों

जम्मू: नार्थ कश्मीर में शौपियां में सुरक्षाबलों ने पुख्ता सूचना पर चार संदिग्ध को दबोचा और उनसे ग्रेनेड और एके-47 राइफल बरामद की। पुलिस अनुसार चारों संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर हो सकते हैं। जो आतंकियों तक हथियार पहुंचाते थे। शौपियां में पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमले बढ़े हैं। सुरक्षा बलों पर फायरिंग करके फरार होने की घटना हुई है।

संदिग्धों से की जा रही पूछताछ

16 अगस्त को एक जवान भी घायल होने के बाद शहीद हो गया था। घाटी में बारामुला, नौगाम और कुलगाम में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं। लश्कर ए तोईबा के टाप कमांडर सज्जाद हैदर के मारे जाने के बाद पुलिस पहले से ही उसके संपर्क सूत्रों की तलाश कर रही है। संभावना है पकड़े गए चारों संदिग्ध सज्जाद हैदर का समर्थन देते थे। उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Related posts

मार्क वॉ के त्यागपत्र के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन प्रक्रिया में हुआ बदलाव

mahesh yadav

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020 तक सभी ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराना है

bharatkhabar

शिवाजी के जीवन से युवा पीढ़ी को अवगत कराना समय की मांग: भारत रक्षा मंच

Rani Naqvi