featured देश

दिल्ली में वायु प्रदूषण चिंता का बना सबब, एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा

FgrJ5qlaUAIJJkX दिल्ली में वायु प्रदूषण चिंता का बना सबब, एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। रविवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 339 रिकॉर्ड हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

IND vs ZIM T20 World Cup 2022: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला, जानें कब, कहां देख सकतें हैं मैच

आनंद विहार में एक्यूआई 340 रिकॉर्ड
वहीं आनंद विहार में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 340 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 369, पटपड़गंज में एक्यूआई 367, अशोक विहार में एक्यूआई 365, सोनिया विहार में एक्यूआई 381, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 376, विवेक विहार में एक्यूआई 365, नरेला में एक्यूआई 376, वजीरपुर में एक्यूआई 375, बवाना में भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में एक्यूआई 383 दर्ज हुआ है।

वहीं, दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण के प्रकोप को कम करने के लिए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के घुसने पर रोक लगा दी गई है। यह पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी। आदेश के मुताबिक, यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसपर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगेगा।

Related posts

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में पाकिस्तान का विरोध, तालिबानी लड़ाकों ने विरोध दबाने के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग

Saurabh

इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान

Rahul srivastava

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद बैठक: रोजगार, आर्थिक विकास पर दिया जोर

Rani Naqvi