उत्तराखंड

नेपाल, यूएस, यूके, मारीशस सहित 78 देशों से चारधाम यात्रा को शिवभक्तों ने किया आवेदन

chardham yatra नेपाल, यूएस, यूके, मारीशस सहित 78 देशों से चारधाम यात्रा को शिवभक्तों ने किया आवेदन

एजेंसी, ऋषिकेश। उत्तराखंड की पौराणिक चारधाम यात्रा में विश्वभर से तीर्थयात्री पहुंच रहे। अक्षय तृतीया से शुक्रवार तक कुल 78 देशों से विदेशी तीर्थयात्री पहुंचे है। इस बात की पुष्टि फोटो मैट्रिक पंजीकरण से हुई है।
फोटो मैट्रिक पंजीकरण का जिम्मा संभाल रही त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम अनंत ने बताया कि बीते 07 मई से चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हुआ। इस यात्रा के लिए बीते 25 अप्रैल से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फोटो मैट्रिक पंजीकरण कुल आठ स्थानों पर किया जा रहा है। इसमें बीटीसी परिसर ऋषिकेश, राही मोटल हरिद्वार, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, दोबाटा, हीना, फाटा, सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर शामिल है।
इन पांच देशों से ज्यादा तादात में पहुंच रहे तीर्थयात्री
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन हजारों की तादात में तीर्थ यात्री पंजीकरण को पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 78 देशों से 4412 तीर्थयात्री यहां पंजीकरण करा चुके हैं।
चारधाम यात्रा के लिए जिन पांच देशों से ज्यादा संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे है। इनमें नेपाल टॉप पर है। नेपाल से 1316, यूनाइटेड स्टेट से 72, यूनाइटेड किंगडम से 43, मारीशस से 36, मॉरीटिनिया से 28 तीर्थयात्री अब तक पंजीकृत हो चुुके हैं।
इसके अलावा मलेशिया से 17, कजाकिस्तान, मैक्सिको, सेन मॉरिनो, ताईवान, रूस से 12-12 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम अनंत ने बताया कि अभी कुल 78 देशों से यहां श्रद्घालु पहुंचे हैं। -अमर उजाला

Related posts

आज सेवानिवृत्त हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी, इस मौके पर जानें उनकी विशेष उपलब्धियां

Trinath Mishra

गढ़वाल-कुमाऊ में जल्द तैयार होंगे 1400 ऑक्सीजन बेड

pratiyush chaubey

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

Rahul