उत्तराखंड

अस्पताल से बाहर की दवाई लिखने पर डॉक्टर सस्पेंड, जानें पूरा माजरा

medicine अस्पताल से बाहर की दवाई लिखने पर डॉक्टर सस्पेंड, जानें पूरा माजरा

एजेंसी, देहरादून। बाहर की दवा व पैथोलॉली जांच कराने के आरोप में दून अस्पताल के एक सर्जन को 15 दिन को ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर दोनों से निलंबित कर दिया गया। सर्जन को लेकर अभी दो जांच और हो रही हैं, अगर उनमें भी गलती साबित हुई तो सर्जन की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने मरीजों की शिकायत पर सर्जन डॉ.अंकित जैन के खिलाफ जांच को समिति बनाई। जांच में आरोप सही साबित हुए। शुक्रवार को समिति ने डॉ.जैन को ओपीडी व ओटी से 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया। डॉ.सयाना ने बताया कि सुनने में आया है कि डॉ.जैन के पिता का मेडिकल स्टोर है और वो वहीं से दवाएं खरीदवाते हैं।

Related posts

राज्य में निकाय चुनाव के बाद होंगे सहकारी समितियों के चुनाव

Rani Naqvi

एथलीट गरिमा जोशी का हाल जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बंगलूरू पहुंचे

rituraj

भीमताल के निर्दलीय विधायक, राम सिंह कैड़ा ने थामा बीजेपी का हाथ

Kalpana Chauhan