featured देश यूपी राज्य

अनुप्रिया पटेल ने की PM मोदी की तारीफ तो योगी सरकार से जताई नाराजगी

anupriya patel अनुप्रिया पटेल ने की PM मोदी की तारीफ तो योगी सरकार से जताई नाराजगी

नई दिल्ली: एनडीए में इन दिनों कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. एनडीए के लगभग काफी सहयोगी पार्टियां उनसे नाराज हैं. नाराजगी का आलम यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की गाजीपुर और वाराणसी की रैली में सिरकत करने से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल और सुभासपा ने साफ तौर पर मना कर दिया. अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल पीएम के कार्यक्रम के बहिष्कार के बाद अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में थीं.

anupriya patel अनुप्रिया पटेल ने की PM मोदी की तारीफ तो योगी सरकार से जताई नाराजगी

एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी पटेल

शहर के एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया जमकर पूरी भड़ास निकाली. वहां, कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया ने कहा कि सीटों की लड़ाई नहीं है, हमने अपनी बात रख दी है आशा है केंद्रीय नेतृत्व जल्द समाधान करेगा. अनुप्रिया ने मंच से संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को पहचान दिलाई है.

पहली बार अंडमान दौरे पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष के समक्ष जो भी मसला है उसको विस्तारपूर्वक रख चुके हैं. इससे ज्यादा मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय नेतृत्व से इतनी उम्मीद करते हैं कि समस्या जो है उसको जल्द से जल्द सुलझाया जाए. सीटों का कोई मसला नहीं है, हमारी जो समस्या है, उत्तर प्रदेश भाजपा से है. इस बात को हमने स्पष्ट रूप से रख दिया है, अच्छे की ही उम्मीद करनी चाहिए.

वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं

अपना दल (सोनेलाल) के प्रमुख आशीष पटेल ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ NDA में शामिल इस पार्टी की वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री की लोकसभा सीट वाराणसी से चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है. पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और वही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Related posts

लखनऊ में आज होगी प्रदेश कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Aditya Mishra

पेड़ से टकराई गाड़ी, हादसे में तीन लोगों की मौत

kumari ashu

विपक्ष में कौन होगा पीएम उम्मीदवार, ममता बेनर्जी ने दिया बड़ा बयान पड़ सकता है चुनाव पर असर

mohini kushwaha