featured देश

पहली बार अंडमान दौरे पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि

pm modi 1 पहली बार अंडमान दौरे पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अंडमान निकोबार के दौरे पर पहुंच गए हैं. अंडमान पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 2004 में आई भीषण सुनामी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धाजंली देंगे.

पहली बार अंडमान दौरे पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि
पहली बार अंडमान दौरे पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी का पहला अंडमान दौरा

पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का ये पहला अंडमान दौरा है. यहां आने की उनकी वजह और तारीख भी बेहद खास है. 30 दिसंबर को ही आज से 75 साल पहले पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों को खदेड़कर यहां तिरंगा फहराया था. अब पीएम मोदी यहां पर 130 फीट ऊंचा झंडा फहराकर उन यादों को फिर से ताज़ा करेंगे.

पीएम मोदी रैली को करेंगे संबोधित

वहीं अंडमान निकोबार के जिस ग्राउंड में नेताजी ने तिरंगा फहराने के बाद भाषण दिया था, वहां भी पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वो काले पानी की सजा वाली जेल में भी जाएंगे जहां वीर सावरकर को अंग्रेजों ने कैद किया था.

यही नहीं अंडमान में मौजूद तीन आइलैंड्स के नाम भी अंग्रेजी से बदल कर हिंदुस्तानी में किए जाएंगे. जिनमें से एक रॉस आइलैंड का नाम भी बदला जाएगा. रॉस आइलैंड अंडमान की राजधानी था और भारत को पहला ऐसा क्षेत्र था जिसे आजादी मिली. अब इस आइलैंड का नाम बदल दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ‘वॉल ऑफ लोस्ट सोल्स’ में एक स्मारक की नींव रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन करेंगे और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक पर भी जाएंगे.

यही नहीं पीएम मोदी सात मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र और सौर गांव का उद्घाटन करेंगे, कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे, 2019 के लोकसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में कमल खिलने की उम्मीदों में पीएम मोदी का अंडमान दौरा बेहद अहम साबित हो सकता है.

Related posts

चीन की भारत को चेतावनी, मालदीव में सैन्य हस्तक्षेप किया तो उठाएंगे सख्त कदम

Vijay Shrer

उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 157 संक्रमितों की मौत, 2287 नए कोरोना केस  

Shailendra Singh

अखिलेश यादव का शायराना अंदाज, ऑक्‍सीजन की कमी पर कसा तंज

Shailendra Singh