Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

एंटी करप्शन ने खान विभाग के Joint Secretory को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

corruption crime rishwat एंटी करप्शन ने खान विभाग के Joint Secretory को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

जयपुर। एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, खबरों के अनुसार खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी बीडी कुमावत को ACB ने चार लाख की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।

एसीबी ने दो दलालों ओम सिंह और विकास डांगी को भी गिरफ्तार किया, खबर के फैलते ही हड़कम्प मच गई। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता से ज्वाइंट सेक्रेटरी ने 8.50 करोड़ रुपए के जुर्माने से बचने के लिए रिश्वत की पेशकस की थी। छापा मारने के बाद ACB ने मौके से कई फाइलें भी जब्त की हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि खान विभाग ने उस पर करीब 8.50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया विभाग के दलाल विकास डांगी ने कहा कि जुर्माने से राहत तो मिल जाएगी लेकिन इसके एवज में सात लाख रुपए देने होंगे।

रकम दे दी गई और उसके बाद दलाल ओम सिंह द्वारा बीडी कुमावत को चार लाख दिए जाने की सूचना थी इसी बीच ACB ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

क्या कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कर सकता है ब्लड डोनेशन, जानिए कितना दिनों का होना चाहिए गैप

Trinath Mishra

बच्चों को कमांडो की तरह प्रशिक्षण देता है गुरुकुल: योगेश शास्त्री

Trinath Mishra

लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्‍ताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्‍कार, जानिए वजह

Shailendra Singh