Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण हादसा, पांच की जान गई

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण हादसा, पांच की जान गई

संवाददाता, आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगरा के देहात क्षेत्र के फतेहाबाद थानाक्षेत्र में भीषण हादसा हो गया जिसमें पांच की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के टुकड़े-टुकड़े हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा बस के आगे चल रही ट्रक में टकरा जाने की वजह से हुआ है। चालक को नींद आ जाने से यह हादसा हुआ।

आगरा एसपीआरए प्रमोद कुमार ने बताया, “हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 27 के पास हुआ। सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। माइलस्टोन 27 के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। जिससे यह हादस हो गया और पांच लोग की जान चली गई। जबकि बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए।”

उन्होंने बताया कि घायलों को आगरा के अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। वहीं हादसे के बाद बस और ट्रक चालक फरार हो गए।

Related posts

गजरौला में बारातियों का किया ऐसा स्वागत, मामला पहुंचा पंचायत

Shailendra Singh

लखनऊ में रुपयों से भरा बैग लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फरार

Shailendra Singh

सीधी भर्ती के पदों में आरक्षण व्यवस्था पर भाजपा मंत्री का ऐतराज, पढ़ें क्यों हो गए लाल?

Trinath Mishra