featured देश

अन्ना हजारे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,लोकपाल के लिए दो अक्तूबर से भूख हड़ताल का किया एलान

अन्ना हजारे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,लोकपाल के लिए दो अक्तूबर से भूख हड़ताल का किया एलान

नई दिल्ली:सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण केन्द्र की सत्ता में आयी और वह लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दो अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू करने के अपने फैसले पर अटल हैं। हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पिछले चार साल में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही और लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की।

 

anna hazare अन्ना हजारे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,लोकपाल के लिए दो अक्तूबर से भूख हड़ताल का किया एलान

 

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग
उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

अन्ना हजारे ने लिखा, ‘‘लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये 16 अगस्त, 2011 को समूचा देश सड़कों पर उतर आया था। आपकी सरकार इसी आंदोलन की वजह से सत्ता में आयी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चार साल बीत गये लेकिन सरकार किसी न किसी कारण से लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति टालती रही।’’

 

हजारे ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

 

ये भी पढें:

 

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी

 

By: Ritu Raj

Related posts

औद्योगिक संगठन इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स का  हुआ उद्घाटन

Shailendra Singh

DMRC के आदेश पर काम पर लौटे 14,000 कर्मचारी, 27 मई से हो सकती है मेट्रो की सेवाएं शुरू

Rani Naqvi

कांग्रेस अपने चुनावी रणनीति में कर सकती है बदलाव

Srishti vishwakarma