featured उत्तराखंड पर्यटन राज्य

उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी

satpal maharaj 1 उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने कई कार्यक्रम सूबे की राजधानी देहरादून में आयोजित किए।पर्यटन के लिहाज से सूबे के कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के खूबसूरत चित्रों को लेकर एक प्रदर्शनी सूबे की राजधानी देहरादून स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेस में आयोजित की गई है।

इसे भी पढ़ेःपर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

 

उत्तराखंडःपर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी
उत्तराखंडःपर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी

 

सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने और एक आयामों के जरिए पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार के साथ विभाग कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देने में लगा है।इसी कड़ी में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण स्थलों खासतौर पर जो अभी तक पर्यटकों की आमद से अछूते थे, उनको लेकर एक बड़ी चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंड आयें तो अपनी जिम्मेदारी पर, सीएम ने खुद खोल दी आपदा प्रबंधन की पोल

गौरतलब है कि आने वाले दिनों में एशिया पैसेफिक ट्रैवल मार्ट द्वारा इन सभी डेस्टिनेशन के साथ बाहरी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विभाग के साथ सरकार प्रयासरत है। साथ ही इन सभी डेस्टिनेशन को पर्यटकों तक पहुंचाने और इन क्षेत्रों में पर्यटकों की आमद लाने के लिए कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि आने वाले दिनों में सूबे में पर्यटन को बढ़ाने के लिए कई बड़े काम सरकार ने किए हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मानें तो सरकार द्वारा कई काम किए गए हैं।विभाग अब इस दिशा में बाहरी निवेशकों को लाकर सूबे में निवेश के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

Piyush Shukla उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी

अजस्र पीयूष

Related posts

सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया

Rani Naqvi

राज्य सरकार हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी: दुष्यंत चौटाला

Trinath Mishra

भाजपा ने निषाद समाज के साथ वादा खिलाफी की : लौटन राम निषाद

Shailendra Singh