featured देश यूपी राज्य

अनिल विज ने आजम खान को लिया आड़े हाथों, कहा- सेना के कारण ही जिंदा हो

laskdjfl अनिल विज ने आजम खान को लिया आड़े हाथों, कहा- सेना के कारण ही जिंदा हो

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का सेना पर दिए विवादित बयान के कारण वह आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आजम खान के जरिए दिए गए बयान के कारण चारों तरफ से विपक्षी पार्टियां उन्हें घेरने में लगी हुई है। वही आजम खान ने अपने बयान पर भी काफी ज्यादा हैरान कर देने वाली टिप्पणी की है। आजम खान के बयान के बाद बीजेपी से उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बात बात पर बीजेपी समाजवादी पार्टी के नेता के विवादित बयान पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रही है। बीजेपी ने आजम खान को आडे़ हाथों लेना शुरू कर दिया है। वही आजम खान पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी के नेताओं में अब हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज भी कूद गए हैं।

laskdjfl अनिल विज ने आजम खान को लिया आड़े हाथों, कहा- सेना के कारण ही जिंदा हो

आजम खान को आड़े हाथों लेते हुए अनिल विज ने बुधवार को ट्वीट किया। अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आजम खान इतना जरूर याद रखना कि हिन्दुस्तान में तूं जिंदा इसी लिए है क्यूंकि सीमाओं पर वही सेना पहरा दे रही है जिसे तुम अपमानित कर रहे हो’, आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने अपने तीखे अंदाज के कारण एक अलग ही छवि बना रखी है। समाजवादी सरकार में और पार्टी में अपने विवादित और विवादित बयान के लिए मशहूर नेता आजम खान ने इस बार भारतीय सेना को लेकर एक बड़ा ही विवादित बयान दे दिया है। आजम खान का एक वीडियों सामने सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वो विवादित बयान बैठे हुए लोगों के बीच दे रहे हैं।

इनता ही नहीं आजम खान ने इस वाकिए पर देश की सेना को सोचने तक की नसीहत दे डाली। वही सेना पर दिए अपने विवादित बयान के बाद उन्होंने सफाई भी पेश की है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सफाई देते हुए अपने आप को फासीवादी ताकतों के लिए आइटम गर्ल बता दिया। आमन खान ने अपने बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने सेना पर रेप का आरोप नहीं लगाया है। आजम खान का कहना है कि उनके बयान को गलत तरह से लिया गया है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात ऐसे हैं जिनमें मुस्लिम-दलित समाज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह एक आइटम गर्ल बनकर रह गए हैं। आजम खान का कहना है कि फासीवादी ताकतों के लिए वह आइटम गर्ल बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के लिए नफरत का एडेंडा हैं। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ समाज में नफरत पैदा कर के बीजेपी को वोट दिए जाते  हैं।

आजम खान का कहना है कि मुझसे नफरत मत कीजिए, मुझसे प्यार कीजिए। उनका कहना है कि वह युनिवर्सिटी चलाते हैं और बच्चों को शिक्षा देते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज बनवाया है लेकिन फिर भी वह छोटे घर में रहते हैं, उन्होंने अपने काम की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा काम देखिए। आपको बता दें कि बुधवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें सभा में बोलते हुए आमम खान दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो शोसल मीडिया पर खूब

Related posts

योगी सरकार ने वृंदावन-बरसाना को तीर्थस्थल घोषित किया

Pradeep sharma

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए केस, 243 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

अटल, मनमोहन, प्रतिभा, प्रणब को खाली करने पड़ सकते हैं अपने सरकारी बंगले

Breaking News