featured देश

पीएम मोदी पहुंचे साबरमती आश्रम, पीएम ने चरखे से काटा सूत

AJKHGF पीएम मोदी पहुंचे साबरमती आश्रम, पीएम ने चरखे से काटा सूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा सफल बनाने के बाद दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। गुरूवार को वह अपनी गुजरात की यात्रा के लिए निकल गए। पीएम मोदी गुरूवार को सुबह करीब 11.20 बजे साबरमती आश्रम पहुंचे हैं। वही इस साल साबरमती आश्रम अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। अपने गुजरात दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजरात दौरे की जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर अहमदाबाद, मोदासा, गांधीनगर और राजकोट में कई सारे कार्यक्रमों में भाग लेने की बात लिखी थी। पीएम मोदी ने यहां पहुंच कर सबसे पहले साबरमती आश्रम की 100वीं वर्षगांठ के दिन आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी महात्मा गांधी के गुरू कहे जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे।

AJKHGF पीएम मोदी पहुंचे साबरमती आश्रम, पीएम ने चरखे से काटा सूत

जिसके बाद शाम को पीएम मोदी गांधीनगर के लिए निकल जाएंगे। जिसके बाद शु्क्रवार को पीएम मोदी उत्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां 552 करोड़ रुपए की लागत से बने दो जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी आयोजित करने वाले हैं। वही पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी यहां आयोजित टेक्सटाइल सेमिनार में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव में बीजेपी को किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी ही होगी क्योंकि गुजरात पीएम मोदी का गृह प्रदेश है।वही पीएम मोदी बांध से लेकर स्थानीय हवाई अड्डे रोड शो भी करने वाले हैं। दूसरी तरफ जब पीएम मोदी साबरमती पहुंचे तो पीएम मोदी यहां साबारमती आश्रम में चरखे के पास बैठ गए और चरखा चलाने लग गए। चरखा चलाने हुए उन्होंने सूत भी काटा।

यहां पहुंचने के बाद पीएम प्रदेश के कई हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही पीएम मोदी यहां रोड शो भी करने वाले हैं। पीएम मोदी राजकोट में रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे के बारे में विस्तार  से जाना जाए तो इस साल पीएम मोदी चौथी बार गुजरात दौरे पर हैं। वही गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि वह राजकोट जाएंगे जहां पहुंच कर वह साजामिक आधिकारिता शिविर में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर दिव्यांगों से भी मुलाकात करने वाले हैं। दिव्यांगों से मुलाकात करने के बाद वह उन्हें जरूरी उपकरण भी बांटने वाले हैं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के युवा फुटबॉलर ने थामी बंदूक, लश्कर-ए-तैयबा में हुआ शामिल

Breaking News

बुधवार दोपहर से लापता तीन बच्चियों के मिले शव, पुलिस ने जताई ये आशंका

Shailendra Singh

Live: आजादी के लिए हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं

piyush shukla