सूबे को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार काफी कदम उठा रही है। अपने धार्मिक एजेंडे को अंजाम देने के लिए सीएम योगी इन दिनों जुटे हुए हैं। जिसके बाद अब वृंदावन और बरसाना को पवित्र तीर्थस्थल घोषित कर दिया गया है। पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद बरसाना और वृंदावन की अधिसूचित इलाका तीर्थस्थल घोषित किया गया है। जिसका आदेश धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा जारी किया गया है।
वही ऐसा किए जान के बाद इन क्षेत्रों में ना ही शराब और ना ही मांस बेचा जा सकेगा। ऐसा करना एक जुर्म होगा और इसपर कार्रवाई भी की जा सकती है। कृष्ण नगरी को धार्मिक स्थल घोषित करने के बाद से ही कृष्ण भक्तों में खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इसकी मांग करीब सभी वैष्णव संगठन ने की हुई है। यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार का भी लक्ष्य है कि आने वाले सालों में यूपी में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। वही इस बात की जानकारी सरकार के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि मथुरा के वृंदावन और बरसाना में देश-विदेश से कई श्रद्धालु यहां आते हैं। इनका पौराणिक एंव पर्यटन दृष्टि से काफी महत्व है। जिस कारण इन्हें तीर्थस्थल घोषित किया गया है।