मनोरंजन featured शख्सियत

हिंदी सिनेमा जगत में अनिल कपूर ने पूरे किये 35साल, ऐसे अदा किया शुक्रिया

05 52 हिंदी सिनेमा जगत में अनिल कपूर ने पूरे किये 35साल, ऐसे अदा किया शुक्रिया

नई दिल्ली। फिल्म रेस-3 से एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले अनिल कपूर को आज (24जून) हिंदी सिनेमाजगत में पूरे 35 साल हो गये हैं। अपने 35 साल के इस सफर को याद करते हुए अनिल कपूर ने इस सफ़र में साथ देने वालों का शुक्रिया अदा किया है। अनिल कपूर अपने समय के बहतरीन एक्टर की सूची में शुमार किए जाते हैं और जब बात आती है उनके जवान और फिट रहने की तो आज भी लोग उनकी जवानी की मिशाले देते हैंय़ हाल ही में सोनम कपूर की शादी में अनिल कपूर ने आज के हीरों को पीछे छोड़ते हुए सभी की कमर फिटनेस के मामले में तोड़ डाली थी।

05 52 हिंदी सिनेमा जगत में अनिल कपूर ने पूरे किये 35साल, ऐसे अदा किया शुक्रिया

अनिल ने बया किये अपने जज़्बात

अनिक कपूर ने हिंदी सिनेमा जगत को एक से एक बढ़कर फिल्में दी। जिनका रिकॉर्ड आज भी टूट नहीं पाया है। अनिल ने अपनी फिल्मों में एक से एक किरदार निभाएं हैं। अपने 35 साल के करियर को याद करते हुए अनिल कपूर ने ट्विटर के ज़रिए अपने जज़्बात बयां किये हैं। अपने 35 साल पूरे होने पर अनिल ने लिखा ”क्या शानदार यात्रा रही है! आगे बढ़ने के लिए कितने मौक़े मिले और उन सबसे ज़्यादा कितनी यादें हैं।

सिल्वर स्क्रीन पर जी अपनी जिंदगी

फ़िल्मों में आने से पहले की अपनी ज़िंदगी मुझे याद नहीं है, क्योंकि सही मायनों में मैंने अपनी ज़िंदगी सिल्वर स्क्रीन पर ही जी है। मुझे अपना घर, परिवार और ख़ुशी यहीं मिली। मुझे ख़ुशक़िस्मत हूं कि मुझे इतना अनुभव और प्यार मिला। लोग आपको जानें, आपके काम को पहचानें और प्रशंसा करें, इससे बड़ी अनुभूति दूसरी नहीं हो सकती।  इस यात्रा में जिन्होंने मेरा साथ दिया है, उनके बिना यहां तक पहुंचना संभव नहीं था। इसलिए उन सभी का बहुत शुक्रिया। ख़ुशनसीब हूं कि अपने सपने को जी पा रहा हूं।”

वो 7 दिन से की शुरूआत

आपको बता दें कि अनिल कपूर ने अपनी पहली फिल्म 1983 में 23 जून को की थी। उनकी पहली फिल्म ‘वो 7 दिन’ थी। इस फिल्म को उनके भाई बोनी कपूर की ओर से प्रोड्यूस किया था, जबकि बापू निर्देशक थे। इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक सिंगर की भूमिका अदा की थी। उसके बाद अनिल ने कई सारी फिल्में दी जो आज भी काफी पसंद की जाती है।

Related posts

गलवान घाटी पर चीन फिर कर रहा हिंसा भड़काने की कोशिश, जानिए क्या चाहता है चीन?

Mamta Gautam

अब 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर, PM Modi ने पहले फेज का किया उद्घाटन

Rahul

सपा की मांग, यूपी में लागू हो राष्ट्रपति शासन, विधानसभा को किया जाए भंग

lucknow bureua