featured देश

अब 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर, PM Modi ने पहले फेज का किया उद्घाटन

Pm modi dausa अब 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर, PM Modi ने पहले फेज का किया उद्घाटन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि रविवार को देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन किया। दिल्ली से मुंबई तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1385 किमी है।

यह भी पढ़े

तुर्किये-सीरिया में अब तक 29 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

 

247 किमी लंबे पहले फेज में आठ लेन हैं। दौसा में हाइवे के उद्घाटन में PM ने कहा कि यह विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। PM ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर बड़ी रकम खर्च कर रही है। इस साल के बजट में सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रोविजन किया गया है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है।

dji01761676113119 1676191019 अब 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर, PM Modi ने पहले फेज का किया उद्घाटन
मोदी ने कहा- इस हाइवे के बनने से दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा। यह देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है।

Pm modi dausa अब 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर, PM Modi ने पहले फेज का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का एक और पक्ष है। जब यह तैयार हो जाता है तो किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं, जो बताते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, इससे कई गुना निवेश आकर्षित होता है।

Related posts

विधानसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के 12 MLA का हुआ सस्पेंशन

kumari ashu

फ्रांस ने अफगानिस्तान में फंसे सभी लोगों को निकाला बाहर, रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने दी जानकारी

Rahul

सेना द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन से सोपोर में मुठभेड़ शुरु

Srishti vishwakarma