Breaking News featured देश राज्य

गंगा-जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण, मुस्लिम करा रहा मंदिर का जीर्णोद्धार

temple 1 020618090740 गंगा-जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण, मुस्लिम करा रहा मंदिर का जीर्णोद्धार

अहमदाबाद। एक तरफ हमारे राजनेता हिंदू और मुसलमानों को आपस में लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैंं। तो वहीं दूसरी तरफ बापू की नगरी अहमदाबाद से भारत की गंगा-जमूनी तहजीब को एक बार फिर नया मुकाम दिया है। जहां एक तरफ मंदिर-मस्जिद के नाम पर सैकड़ों लोग की जान चली जाती है, वहीं अहमदाबाद से ऐसी खबर आना ये दर्शाता है कि हम सब भारतवासी एक हैं। दरअसल गुजरात के एक मुस्लिम भाई ने हिंदू- मुस्लिम भाईचारे का उदहारण पेश करते हुए 500 साल पुराने हुनमान मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। temple 1 020618090740 गंगा-जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण, मुस्लिम करा रहा मंदिर का जीर्णोद्धार

अहमदाबाद के मोईन मेमन नामक युवक ने करीब 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के नवीनीकरण का बीड़ा उठाया है। मिर्जापुर स्थित इस हनुमान मंदिर का मोईन खुद पुनर्निमाण कराने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में मोईन मेमन कहते हैं कि राजनीति करने वाले तो जब तक हिंदू-मुस्लिम नहीं करवाएंगे तब तक उनका काम नहीं चलेगा। यदि सब हिंदू-मुस्लिम भाई एकजुट हो गये तो राजनेता कुछ नहीं कर सकेंगे और देश में शांति स्थापित हो जाएगी। यहां बता दें कि अयोध्या में विवादित राम जन्म भूमि पर वर्षों से विवाद बना हुआ है। ऐसे में मोईन मेमन की पहल समाज को आदर्श सीख देती है।

Related posts

साल की आखिरी एकादशी, इस मुहूर्त पर करें पूजा, जानें व्रत के फायदे

Rahul

वतन वापसी! यूक्रेन से सुरक्षित पहुंची छात्रा आयुषी वार्ष्णेय, कहा- थैंक्यू इंडियन एंबेसी

Neetu Rajbhar

नीतीश की कुर्सी लालू के समर्थन पर टिकी, यूपी में मुलायम ही शेर: अमर सिंह

bharatkhabar