featured देश राज्य

LIVE: रोहिंग्या को हम शरणार्थी नहीं मानते: अमित शाह

amit shah LIVE: रोहिंग्या को हम शरणार्थी नहीं मानते: अमित शाह

नई दिल्ली। असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मुझे अपनी बात नहीं रखने दी।

amit shah LIVE: रोहिंग्या को हम शरणार्थी नहीं मानते: अमित शाह

 

महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर अमित शाह का बड़ा बायन, कहा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करें

  • अमित शाह ने एनआरसी पर की प्रेस कांप्रेंस
  • विपक्ष ने मुझे अपनी बात नहीं रखने दी
  • एनआरसी पर भेदभाव के आरोप गलत
  • जो बात वहां नहीं कह पाया वो मैं अब जनता के सामने रख रहा हूं
  • सबूत नहीं देने वालों के नाम हटाए गए
  • एनआरसी से किसी भारतीय का नाम नहीं कटेगा
  • विपक्ष ने मेरे बयान के दौरान हंगामा किया
  • भारतीय होने का पूरा मौका दिया जाएगा
  • ये प्राथमिक लिस्ट है अंतिम नहीं
  • क्या असम के लोगों का मानवाधिकार नहीं है
  • वोटबैंक की राजनीति कर रही है कांग्रेस
  • देश के संसाधनों का उपयोग विदेशी करें ये मंजूर नहीं
  • सिर्फ बीजेपी ने घुसपैठियों को नहीं रखने की बात कही
  • इस मुद्दे पर सभी अपना रूख साफ करें
  • एनआरसी पर अन्याय होने का माहौल बना रहा विपक्ष
  • हमने सिर्फ भारतीय होने के सबूत मांगे
  • देश में नागरिकों का भी मानवाधिकार है
  • एनआरसी देश की सुरक्षा के लिए है
  • वोटबैंक को राष्ट्रहित से ऊपर मत रखो
  • बाहर के लोग इस देश में नहीं रह सकते
  • घिसपैठियों पर रूख साफ करें राहुल
  • कांग्रेस सरकार के समझौते के बाद एनआरसी का फैसला
  • रोहिंग्या को हम शरणार्थी नहीं मानते

 

Related posts

शुरू हो रहे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानें मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय, नौ दिनों तक देवियों को इन चीजों का लगाएं भोग

Rahul

आज मिलेगा देश को अगला राष्ट्रपति, दोपहर तक होगा ऐलान

Pradeep sharma

नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, इधर शांति की अपील; उधर सीमा पर पूरी रात दागे मोर्टार

rituraj