Breaking News featured दुनिया

अमेरिका में नमो राग, मार्क टोनर ने पीएम मोदी के नोटबंदी कदम को सराहा

modi and mark toner अमेरिका में नमो राग, मार्क टोनर ने पीएम मोदी के नोटबंदी कदम को सराहा

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे भ्रष्टाचार और कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक ‘महत्वपूर्ण व जरूरी’ कदम बताया। टोनर ने बुधवार को दैनिक ब्रीफिंग के दौरान एक संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार और कर चोरी से इकट्ठा किए गए अवैध धन पर लगाम लगाने के लिए उठाया है।

modi-and-mark-toner

टोनर के अनुसार, हम मानते हैं कि नोटबंदी का फैसला इस तरह के अवैध या गैर-कानूनी कार्यो के खिलाफ उठाया गया महत्वपूर्ण और जरूरी कदम है। उन्होंने हालांकि माना कि इस कदम से भारतीयों और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई है, लेकिन उन्होंने इस पर जोर दिया कि इस संदर्भ में ‘थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। वह नोटबंदी के फैसले को पिछले दो वर्षो में मोदी सरकार द्वारा ‘काला धन के कारोबार’ को रोकने की दिशा में उठाए गए विभिन्न सुधारवादी कदमों के तौर पर देखते हैं।

Related posts

ENGvsSL: आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के हांथों इंग्लैंड की बुरी हार, 219 रनों से हारा इंग्लैंड

mahesh yadav

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैंच आज से शुरु, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

mahesh yadav

गर्लफ्रेंड को एंड्राइड मोबाइल गिफ्ट करने के लिए प्रेमी ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, यहां क्लिक कर पढ़ें सनसनीखेज दास्तान

Aman Sharma