featured दुनिया

डोकलाम मुद्दे पर बातचीत से निकल सकता है हल- अमेरिका

Doklam डोकलाम मुद्दे पर बातचीत से निकल सकता है हल- अमेरिका

इन दिनों भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर इन दिनों खासा तनाव देखा जा रहा है। आए दिन चीन तथा चीनी मीडिया की तरफ से भारत को तीखी प्रतिक्रियाएं दी जाती है। लेकिन दोनों देशों में इस मुद्दे को लेकर खासा तनाव देखा जा रहा है। ऐसे में अब अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अधिकारी का मानना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत के माध्यम से डोकलाम मुद्दे का हल निकाला जा सकता है।

Doklam डोकलाम मुद्दे पर बातचीत से निकल सकता है हल- अमेरिका
Doklam issue

अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अमेरिका चाहता है कि ट्राई जंक्शन पॉइंट पर पहले की तरह यथास्थिति बहाल हो। अधिकारी के अनुसार अमेरिका डोकलाम पर नजर बनाए हुए है और अमेरिका चाहता है कि डोकलाम मुद्दे का हल दोनों देशों की बातचीत से निकाला जाए और पहले की तरह यहां हालात सही हो जाए। अधिकारी ने बताया है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन को लेकर चिंतित है।

आपको बता दें कि दोनों देशों की सेना लगभग दो महीने से एक दूसरे के सामने खड़ी हुई है। आए दिन चीन की तरफ से कोई ना कोई ऐसी हरकत की जा रही है जोकि बेहद की घटिया है। चीन ने डोकलाम विवाद पर कोई हरकत नहीं कि तो उसने भारत को अपमानित करने के लिए नया तरीका ढूंढा। दरअसल एक चीनी कंपनी ने भारतीय तिरंगे का अपमान करने के लिए जूतों को पैक करने वाले डिब्बों पर तिरंगा बनाया। चीनी कंपनी की इस शर्मनाक हरकात का उदाहरण उत्तराखंड के अल्मोड़ा में देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में एक दुकानदार बिशन ने डिस्ट्रीब्यूटर से चीनी कंपनी के जूते मंगवाए थे। लेकिन जब दुकानदार ने जूतों का डिब्बा देखा तो वो दंग रह गया।

Related posts

थाने पहुंची महिला से बोले इंस्पेक्टर, देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो

Pradeep Tiwari

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

लखनऊ: लापता किशोर की छत पर मिली लाश, पड़ोसियों पर हत्या आंशका

Shailendra Singh