उत्तराखंड

अल्मोडा: पानी के संकट से जूझ रहे शहर के आस पास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र

Screenshot 152 अल्मोडा: पानी के संकट से जूझ रहे शहर के आस पास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र

अल्मोडा शहर के आस पास के दर्जनांे ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन पेयजल आपूर्ति का संकट गहराया रहता है ।

अल्मोड़ा शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये कोसी नदी के बैराज से 14 एम एल डी पानी के सापेक्ष 8 एम एल डी पयेजल की आपूर्ति विभाग कर पा रहा है । जिससे लोगो को पयेजल संकट से जूझना पड़ रहा है ।

Screenshot 152 अल्मोडा: पानी के संकट से जूझ रहे शहर के आस पास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र

पयेजल निगम द्वारा कोसी बैराज से 26 करोड़ की लागत से पेयजल लाइन का कार्य चल रहा है। वही अल्मोड़ा शहर से लगे 35 ग्राम सभाओं के लिए 5 एम एल डी पेयजल के लिए कपिलेश्वर नदी 35 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यह जानकारी अल्मोड़ा शहर एवम आस पास के दर्जनांे ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन पेयजल आपूर्ति का संकट गहराया रहता है। अल्मोड़ा शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये कोसी नदी के बैराज से 14 एम एल डी पानी के सापेक्ष 8 एम एल डी पयेजल की आपूर्ति विभाग कर पा रहा है। जिससे लोगो को पयेजल संकट से जूझना पड़ रहा है ।

 

पेयजल निगम द्वारा कोसी बैराज से 26 करोड़ की लागत से पेयजल लाइन का कार्य चल रहा है । वही अल्मोड़ा शहर से लगे 35 ग्राम सभाओं के लिए 5 एम एल डी पेयजल के लिए कपिलेश्वर नदी 35 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है शासन द्वारा बजट के उपरांत ही यह पेयजल योजना मूर्तरूप लगेगी। यह जानकारी पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता के डी भट्ट ने दी।

Related posts

सीएम रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में तीरंदाजी की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

Rani Naqvi

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

Rahul

Uttarakhand: केदारनाथ धाम से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों के मरने की आशंका

Nitin Gupta