featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

Screenshot 24 अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

Nirmal Almora अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में इन दिनों मां नंदादेवी मेले की धूम मची हुई है। इस मंदिर में मेले के दौरान जागर का आयोजन किया जाता है। जो काफी पौराणिक व अनूठी परम्परा है।

Screenshot 22 अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

इस जागर में हिमालय की कुलदेवी मां नंदा का गुणगान किया जाता है। देवी जागर के निपुण लोग अलग- अलग पहर में देवी कथा को अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से गाकर, मां नंदा के गुणगान के साथ ही पूरे सृष्टि का वर्णन करते हैं।

 

Screenshot 25 अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

यहां ल्वेशाल गांव के जगरिये सदियों पुरानी अनूठी परम्परा को निभाते हुए मंदिर में देवी का जागर लगाते हैं। हर वर्ष जगरिये जागर गाकर मां के सभी स्वरूपों का गुणगान करते हैं और इसकी महत्ता को बताते हैं।

 

Screenshot 24 अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

कोरोना के कारण इस वर्ष नन्दादेवी मेला सीमित कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। चंद राजाओं की राजधानी रही अल्मोड़ा में मां नंदादेवी चंद राजाओं की कुलदेवी मानी जाती हैं। बता दें कि हर वर्ष नन्दादेवी मेले के अवसर पर पूजा पाठ चंद राजाओं के वशंजों द्वारा ही किया जाता है। इस वर्ष नैनीताल के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद सिंह इस पूजा पाठ में शामिल होने आए हैं।

Screenshot 27 अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

Related posts

सीएम ममता बनर्जी ने रैली के दौरान भाजपा पर साधा निशाना, गृहमंत्री को खाना खिलाने वाले बासुदेव दास हुए शामिल

Aman Sharma

गढ़वाल महासभा के स्थापना दिवस पर पहुंचे सीएम, जमकर की उत्तराखंडवासियों की तारीफ

Vijay Shrer

कश्मीरी है देश का हिस्सा, बदसलूकी करने वालों पर हो कार्रवाई: राजनाथ

shipra saxena