उत्तराखंड

अलमोड़ा : वैक्सीन की रफ्तार में आई कमी, वैक्सीन लगाए बिना घर लौट रहे लोग

Screenshot 130 अलमोड़ा : वैक्सीन की रफ्तार में आई कमी, वैक्सीन लगाए बिना घर लौट रहे लोग
Nirmal Almora अलमोड़ा : वैक्सीन की रफ्तार में आई कमी, वैक्सीन लगाए बिना घर लौट रहे लोग निर्मल उप्रेती, संवाददाता
प्रदेश में वैक्सीन की रफ्तार बढ़ने के बजाय घटने लगी है । बात करें अलमोड़ा जनपद की तो यहाँ वैक्सिनेशन की भारी कमी दिखने लगी है ।
Screenshot 128 अलमोड़ा : वैक्सीन की रफ्तार में आई कमी, वैक्सीन लगाए बिना घर लौट रहे लोग
वैक्सिनेशन केंद्रों में लोगों को बिना टीके के वापस जाना पड़ रहा है।   जनपद मुख्यालय के रैमजे इंटर कॉलेज के केंद्र का जब ये हाल है तो दूर दराज के इलाकों का क्या हाल होगा आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।
Screenshot 131 अलमोड़ा : वैक्सीन की रफ्तार में आई कमी, वैक्सीन लगाए बिना घर लौट रहे लोग
डॉ पुष्पा चौधरी ने बताया कि  सरकार द्वारा जितनी वैक्सीन की डोज दी जा रही हैं उतनी लोगों को लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी वैक्सीन की डोजे कम आ रही है जिस कारण लोगों को नहीं लग पा रही है।

Related posts

हाथियों ने हल्द्वानी में फसलों को रौंदा, ग्रामीणों की अनदेखी कर रहा वन विभाग

Trinath Mishra

PBOR पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के 9वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CM रावत

Rani Naqvi

भाजपा उत्तराखंड, गोवा में सीएम नाम पर लगाएगी अंतिम मुहर

Neetu Rajbhar