featured उत्तराखंड देश राज्य

भाजपा उत्तराखंड, गोवा में सीएम नाम पर लगाएगी अंतिम मुहर

BJP 3 भाजपा उत्तराखंड, गोवा में सीएम नाम पर लगाएगी अंतिम मुहर

भाजपा आज उत्तराखंड और गोवा में नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी। नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा शाम 4:00 बजे पणजी और देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पणजी में विधायक दल की बैठक के करीब 2 घंटे बाद भाजपा विधायक दल के नेता राज्य के मौजूदा राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का औपचारिक दवा पेश करेंगे।

मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री व भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन विधायक दल के नेता तटीय राज्य पहुंचेंगे।

वहीं गोवा भाजपा के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोवा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। 

इसी बीच देहरादून में भाजपा मुख्यालय में होने वाली बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी शामिल होंगी। 

भाजपा दल के एक नेता ने बताया है कि उत्तराखंड विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य आज सुबह 11:00 बजे शपथ लेंगे और शाम 4:30 बजे विधायक दल की बैठक होगी इस बैठक के दौरान राज्य के नए मुख्यमंत्री का चयन होगा। 

वही पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक का मुख्य एजेंडा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को तय करना है। क्योंकि भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए है।

Related posts

तेज प्रताप यादव ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हसनपुर सीट

Samar Khan

भारतीय प्रबुद्ध समाज पार्टी का कटाक्ष, कहा- मंदिर बनवाने और फरसा उठा लेने से नहीं चलेगा काम

Saurabh

कोरिया ओपन: पहले ही दौर में पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना

Rani Naqvi