featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा : 10लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, जनता परेशान

Screenshot 734 अल्मोड़ा : 10लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, जनता परेशान

Nirmal अल्मोड़ा : 10लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, जनता परेशान   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

देश भर में केंद्र सरकार से नाराज 10लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े

वीरता और शौर्य की मिसाल विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, जवानों ने शहीदों को दी सलामी

अल्मोड़ा में हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सरकार से राष्ट्रीयकृत बैकों के निजीकरण व सरकार द्वारा शीत शत्र में बैंक संशोधन कानून बनाये जाने का विरोध किया ।

Screenshot 735 अल्मोड़ा : 10लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, जनता परेशान
इस हड़ताल के कारण देश भर की बैंक शाखाओं में जमा और निकासी, चेक निकासी और ऋण मंजूरी जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इस दौरान एटीएम के हालांकि हमेशा की तरह काम करने की उम्मीद है।

सार्वजानिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया था कि हड़ताल के कारण उनकी शाखाओं में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

Screenshot 734 अल्मोड़ा : 10लाख बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, जनता परेशान

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे अगली पीढ़ी के बैंक हमेशा की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

Related posts

भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh

किसान आंदोलन: फिर बेनतीजा खत्म हुई 9वें दौर की वार्ता, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक

Aman Sharma

महासंत की महासमाधि में उमड़ी भक्तों की भीड़, विजेंद्र होंगे नए शंकराचार्य

Vijay Shrer