Breaking News featured यूपी

भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल कोरोना संक्रमित

भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल कोरोना संक्रमित

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर से जिस तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उससे चिंताए और बढ़ रही हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल और राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल एंटीजेन टेस्ट में कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब उनका आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी। हालांकि, कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद सुनील बंसल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ही क्वारंटाइन किया गया है।

महामंत्री बंसल ने ट्वीट कर दी जानकारी

महामंत्री सुनील बंसल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोरोना जांच की करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।’

 

राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल भी संक्रमित

उधर, प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। साथ ही उनका एक निजी स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गया है। यह जानकारी राज्‍यमंत्री जायसवाल ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर दी। उन्‍होंने लिखा कि, कोरोना जांच में उनकी व उनके एक निजी स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गौरतलब है कि मंगलवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट में यूपी में पिछले 24 घंटे में 5,928 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, राज्य में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है। वहीं, जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 8,924 हो गई है।

Related posts

UP Unlock: अचानक फन रिपब्लिक मॉल पहुंचे लखनऊ डीएम, फिर…

Shailendra Singh

जनरल बिपिन रावत की एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और पचमढ़ी केंद्र की दो दिवसीय यात्रा खत्म

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई पर फैसला टालने पर संतों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Rani Naqvi