featured यूपी

मस्जिदों के बाद अब सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने मांग, इलाहाबाद HC में आज सुनवाई

मस्जिदों के बाद अब सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने मांग, इलाहाबाद HC में आज सुनवाई

प्रयागराज। मस्जिदों के बाद अब सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है। कोर्ट में गुरुवार को एक दायर जनहित याचिका में मांग की गई है कि लाउडस्पीकर से मानसिक तनाव बढ़ रहा है।

अर्जी में कहा गया है कि मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण मानकों का पालन कराया जाना चाहिए। तय मानक के विपरीत लाउडस्पीकर बजाने को गैर-कानूनी माना जाए और दोषियों को दंड मिले।

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास होती है डिस्टर्ब

अर्जी में ये भी कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण लगे लॉकडाउन से लोग घर पर हैं, ज्यादातर लोग अपने ऑफिस का काम घर से करते हैं, बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में लॉउडस्पीकर के बजने से काम में बाधा आती है।

लाउडस्पीकर के प्रयोग से होता है मानसिक विकार

आशुतोष शुक्ल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि लाउडस्पीकर के प्रयोग से लोगों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि दिन और रात में लाउडस्पीकर के प्रयोग होने से नींद पूरी नहीं हो पाती है। जिससे बहरापन, तनाव, उच्च रक्तचाप, थकान, पाचन संबंधी समस्याएं एंव मानसिक विकार हो रहा है।

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य 25 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया से शुरू होने की संभावना

Rani Naqvi

रामायण में निषाद राज का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंद्रकांत पंड्या का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

Rahul

यूपी के सहारानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 महिलाओं की मौत

bharatkhabar