featured देश

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान, भारत से कोई एक इंच जमीन नहीं छीन सकता..

modi cabinet meeting सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान, भारत से कोई एक इंच जमीन नहीं छीन सकता..

15 जून को लद्दाख सीमा की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़पर को लेकर पीएम मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक की। पीएम मोदी ने बैठक 20 जवानों की शहादत को बेकान न जाने के लिए की थी। जिसमें सभी दलों के नेता मौजूद रहे।बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, लद्दाख में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए, लेकिन भारत माता कि तरफ जो आंख दिखाया उसे सबक सिखा दिए।

narendra modi pm india सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान, भारत से कोई एक इंच जमीन नहीं छीन सकता..
चीन ने जो किया है उससे देश आहत है। हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी सेना जल, थल, नभ में देश की रक्षा के लिए जो करना है कर रही है। हमारी एक इंच जमीन पर कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है। हमने सेना को उचित कदम उठाने की छूट दी है। हमने चीन को अपनी बात स्पष्ट कर दी है।सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों से कहा, ‘न तो चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की है और न ही कोई पोस्ट बनाया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज, हमारे पास यह क्षमता है कि कोई भी हमारी जमीन के एक इंच हिस्से पर भी नजर नहीं डाल सकता है। भारत की सशस्त्र सेना एक बार में कई क्षेत्रों में जाने की क्षमता रखती है। पिछले कुछ वर्षों में, अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए, हमने अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को महत्व दिया है। हमारे सशस्त्र बलों की आवश्यकताएं, चाहे वह लड़ाकू विमान हों, उन्नत हेलीकॉप्टर, मिसाइल रक्षा प्रणालियां हों, उन्हें भी महत्व दिया जा रहा है।

 

जिन क्षेत्रों की वास्तव में पहले निगरानी नहीं की गई थी, वहां भी हमारे जवान अब निगरानी करने और अच्छी प्रतिक्रिया देने में सक्षम हैं।

https://www.bharatkhabar.com/riya-made-big-revelations-about-her-and-sushants-relationship/
इस तरह पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा को लेकर भई विपक्ष से बात की और कहा कि, भारत हर स्थिति में दुश्मनों से निबटने में सक्षम है। और आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब भी देगा।

Related posts

देश के सबसे बड़े रॉकेट जीएसएलवी- मार्क 3 का प्रक्षेपण, बहुत कुछ है खास

Rani Naqvi

हाई प्रोफाइल वर्णिका छेड़छाड़ मामले में नहीं मिली विकास को जमानत

piyush shukla

आखिर क्यों नितिन गडकरी को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य से मांगनी पड़ी माफी ?

Ankit Tripathi