Breaking News featured देश

हाई प्रोफाइल वर्णिका छेड़छाड़ मामले में नहीं मिली विकास को जमानत

vikas barala and Varnika Kundu हाई प्रोफाइल वर्णिका छेड़छाड़ मामले में नहीं मिली विकास को जमानत

चंड़ीगढ़। हाई प्रोफाइल छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के गिरफ्तार बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को चंड़ीगढ़ की जिला कोर्ट ने जमानत देने से साफ मना कर दिया है। इन दोनों के खिलाफ वर्णिका ने छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया था। शुरूआत में पुलिस के ढुलमुल रवैए के चलते इन्हें थाने से जमानत दे दी थी। बता दें कि बीते 4 अगस्त की रात वर्णिका अपनी कार से वापस लौट रही थी तभी उसे लगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है। इसके बाद एक गाड़ी उसे ब्रेक करने लगी तो उसने 100 नम्बर पर पुलिस को कॉल की । पुलिस ने मौके से विकास और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था। जिस समय वह गिरफ्तार हुए वह शराब के नशे में थे।

vikas barala and Varnika Kundu हाई प्रोफाइल वर्णिका छेड़छाड़ मामले में नहीं मिली विकास को जमानत

हांलाकि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई ना करें पर वर्णिका ने फेसबुक पर ये सारा वाकिया शेयर किया। जिसके बाद विपक्ष से लेकर मीडिया तक में इस पूरे प्रकरण को लेकर हंगामा मचा रहा। जिसके चलते पुलिस को एक्शन लेते हुए मामले में कई धाराएं बढ़ानी पड़ी और आखिरकार पुलिस ने विकास बराला को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे प्रकरण में विकास के पिता की भूमिका को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर जमकर वार किया था। क्योंकि पुलिस ने पहले आरोपियों पर 354 डी और 185 मोटर व्हिकल एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन इसके बाद 341,365 और 511 को जोड़ दिया गया। लेकिन इसके बाद फिर केवल केस में 314 की ही धारा रखी गई । जब पुलिसिया कार्रवाई पर आरोप लगे तो पुलिस ने कानूनी राय के बाद अन्य धाराओं को जोड़ने की बात कही।

लेकिन फिर पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए विकास और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए तलब करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये दोनों 9 अगस्त को पुलिस के हाथ लगे थे। तब से ये जेल में हैं, इस मामले में विकास के पिता ने सार्वजनिक तौर पर प्रेस करते हुए कहा था कि वर्णिका मेरी बेटी जैसी है अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए। वो पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई में पूरा सहयोग करेंगे।

Related posts

उत्तर प्रदेश: योगी के जनता दरबार में पहुंची डॉ कफील की मां,सीएम से बोली मेरा बेटा है निर्दोष

Breaking News

Jammu Kashmir: मेंढर डेरी में सेना और एसओजी के जवानों ने किया आतंकी ठिकाना ध्वस्त, ये हथियार जब्त

Rahul

व्हाट्सऐप के जरिए मुकदमा चलाने पर सुप्रीम कोर्ट को निचली अदालत पर आया गुस्सा

mahesh yadav