Breaking News featured देश

हम खुद ही खत्म कर देंगे तीन तलाकः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Muslim हम खुद ही खत्म कर देंगे तीन तलाकः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली। तीन तलाक पर जारी बवाल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. सईद सादिक ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह 18 महीनों के अंदर इसे खत्म कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने इम मसले पर सरकार के दखलअंदाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले में बाहर के दखल की जरूरत नहीं है।

Muslim हम खुद ही खत्म कर देंगे तीन तलाकः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

यह बयान सादिक ने एक साक्षात्कार के दौरान कही है। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब हाल ही में मुस्लिम बोर्ड ने कहा था कि देशभर की साढ़े तीन करोड़ मुस्लिम महिलाओं ने शरीयत और तीन तलाक का समर्थन किया है।

बता दें कि तीन तलाक के मसले पर मंगलवार (11-04-2017) को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि तीन तलाक, निकाह हलाला और बहु विवाह मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक स्तर और गरिमा को प्रभावित करते हैं तथा उन्हें संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों से वंचित करते हैं। केंद्र सरकार ने कोर्ट में अपने पिछले रुख को दोहराते हुए कहा कि इन रस्मों से मुस्लिम महिलाएं अपने समुदाय में पुरूषों के मुकाबले बहुत कमजोर बन जाती हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक, निकाह हलाला और कई शादियों जैसी प्रथाओं का विरोध किया था। केंद्र ने कोर्ट से अपील की थी कि उसे जेंडर इक्विलिटी और सेक्युलिरिज्म के तौर पर इन मामलों को देखना चाहिए। वहीं बोर्ड की ओर से कहा गया था कि कुरान से संबंधित कानून को संविधान के कुछ नियमों के आधार पर आंका नहीं जा सकता है। बोर्ड ने कहा था कि इस मामले को चुनौती देने वाली याचिकाएं सुनवाई योग्‍य नहीं है।

Related posts

14 अगस्त को होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटी AAP, बैठक कर लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Rahul

बंगाल पंचायत चुनाव : काउंटिंग का दूसरा दिन, एकतरफा जीत तरफ बढ़ रही TMC

Rahul

कांग्रेस सरकार पर आई आफत तो अन्य कांग्रसी राज्यों में होने लगी सुगबुगाहट

bharatkhabar