featured यूपी

14 अगस्त को होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटी AAP, बैठक कर लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी

IMG 20220804 WA0264 14 अगस्त को होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटी AAP, बैठक कर लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी

UP NEWS : 15 अगस्त आज़ादी की पूर्व संध्या 14 अगस्त की प्रस्तावित तिरंगा यात्रा जो राज्यसभा सांसद संजय सिंह की नेतृत्व में निकलनी है उसको लेकर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक को सफल बनाने के लिए सभी ने सार्थक चर्चा की है।

IMG 20220804 WA0263 14 अगस्त को होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटी AAP, बैठक कर लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी

आपको बता दें की ये बैठकें विधानसभा और वार्ड स्तर तक की जायेगी। बैठक में सभाजीत सिंह द्वारा सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से लेकर जनता तक से अपील की गई है की वो इस आयोजन का हिस्सा बनें और अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएं जिससे देश का विकास हो। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे और तिरंगा संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित दिखे जिसके लिए सभी सदस्यों ने यात्रा सम्बंधित अपनी राय.देकर सकारात्मकता और ऊर्जा का प्रमाण दिया।

5 अगस्त तक बढ़ी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ED हिरासत

सभाजीत सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा तिरंगा संकल्प यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की जाति, धर्म और नफरत की राजनीति को बदलकर प्रेम, सद्भावना एवं आपसी भाईचारे को जीवित कर उच्च स्तर पर ले जाना है. उन्होनें कहा की तिरंगा हर एक भारतीय के लिए गर्व और गौरव का प्रतीक है। इस अहम् बैठक में सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए यात्रा को सफल बनाने के लिए सशक्त क़दम उठाये गए हैं।

एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस, दिल की बीमारी से थे पीड़ित

इस बैठक में निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान, कैंट विधानसभा के प्रभारी इंजीनियर अजय कुमार पूर्वी विधानसभा के प्रभारी आलोक सिंह, रविकांत तिवारी, राम सागर शुक्ला सानिया मिर्जा महेश राठौर ललित बाल्मीकि राजेश रावत डॉ एस पी पांडे, ज्ञान प्रकाश भगत, रवि रावत कश्मीर सिंह, जॉनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

पीएम मोदी ने कि मिस वर्ल्ड से मुलाकात, पीएम बोले देश की बेटी ने भारत का सर किया गर्व से ऊंचा

Breaking News

सावन का अंतिम सोमवार आज, काशी, संगम और चित्रकूट में उमड़ी भक्तों की भीड़

Shailendra Singh

एसबीआई के प्रयास से सुधरेगी एमएसएमई की हालत, जानिए कैसे

Aditya Mishra