Breaking News featured यूपी

अलीगढ़ शराब कांड में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद

अलीगढ़ शराब कांड में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद

अलीगढ़: अलीगढ़ शराब कांड में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने एक्‍शन लेते हुए आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया है।

प्रदेश सरकार ने आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद की जगह रिग्जियान सैम्फिल नए आबकारी आयुक्त नियुक्‍त किया है। गौरतलब है कि जिले में जहरीली शराब से सोमवार देर रात तक मरने वालों की संख्या 82 हो गई।

पुलिस ने शहर के कारोबारी को किया गिरफ्तार  

वहीं, पुलिस ने शहर के कारोबारी व स्याही-सैनेटाइजर फैक्‍ट्री के संचालक विजेंद्र कपूर को अरेस्‍ट कर लिया है। उनके पास से 6000 लीटर मिथाइल-इथाइल अल्कोहल जब्त की गई और फैक्‍ट्री को सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आबकारी विभाग की मेरठ स्थित प्रयोगशाला ने मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि घटना के पहले दिन करसुआ के ठेके से जब्त शराब के नमूनों में की है। इससे आंखों की रोशनी तो जा ही सकती है, लोगों की मौत तक हो जाती है।

फैक्‍ट्री से मिथाइल अल्कोहल की आपूर्ति का आरोप

पुलिस ने 50 हजार के इनामी सरगना ओमवीर उर्फ विपिन यादव की निशानदेही पर फैक्‍ट्री के संचालक विजेंद्र कपूर को गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर खुद की फैक्‍ट्री से नकली शराब बनाने वालों को मिथाइल अल्कोहल की आपूर्ति करने का आरोप है।

उधर, डीएम चंद्रभूषण सिंह ने जनपद के ऐसे 16 ठेके रद्द कर दिए हैं, जो अब तक इस कांड में सामने आए शराब तस्करों के नाम पर थे। आबकारी विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने निलंबन आदेश जारी किया।

Related posts

क्या संबित पात्रा की वजह से मरे हैं राजीव त्यागी?, पात्रा के खिलाफ केस दर्ज..

Rozy Ali

अमेरिका ने शुरू किए तालिबान के खिलाफ हमले

bharatkhabar

मोदी के GST पर ये क्या कह दिया बाबा रामदेव ने

Srishti vishwakarma