featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, घर बैठे एग्जाम देंगे छात्र

Screenshot 9 छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, घर बैठे एग्जाम देंगे छात्र

1 जून यानि आज से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयार कर ली गई है।

कोरोना के कारण स्कूलों को बंद पड़े 1साल से ज्यादा का समय हो गया है। जिसके चलते छात्रों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इस दौरान छात्रों को आंसर शीट के पहले पेज में विषय, रोल नंबर और सारी डिटेल लिखनी होगी। हालांकि इसमें छात्रों को प्रश्न पत्र और आंसर शीट घर ले जाने को मिलेगी । जहां जवाब लिखने के बाद छात्रों को आंसर शीट अपने – अपने परीक्षा केन्द्रों में जमा करवानी होगी। गौरतलब है कि इस साल 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 2 लाख 87 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे।

कोरोना छात्रों मिलेगी यह सुविधा

ऐसे में अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित है और वह स्कूल नहीं आ सकते तो उनके लिए अलग से इतंजाम किए गए हैं। वह छात्र अपने किसी परिजन को स्कूल भेज कर प्रश्न पत्र और आंसर शीट लेने और जमा करने के लिए भेज सकता है। लेकिन इसके लिए छात्र को पहले अपनी कोरोना रिपोर्ट सेंटर में दिखानी होगी। जिसके आधार पर वह 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे।

पेपर करते समय इन बातों का रखें ध्यान

पेपर करते समय छात्र इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित केन्द्रों से उनके द्वारा चुने गये विषयों के प्रश्न पत्र और आंसर शीट 1 से 5 जून तक वितरित की जाएंगी। छात्रों को आंसर शीट मिलने के बाद उसका जवाब लिखकर 5 दिनों के भीतर केन्द्र में जमा करवाना होगा। जिन छात्रों ने 1 जून को प्रश्न पत्र और आसंर सीट ली होगी उन्हें वह 6 जून तक जमा करवाना जरूरी होगी। ऐसा ना करने पर छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा। इस दौरान छुट्टी वाले दिन भी आंसर शीट लेने और जमा करने के लिए केन्द्र खुले रहेंगे । ताकि छात्रों और उनके अभिभावकों को कोई परेशानी ना हो।

छात्रों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

पेपर के दौरान छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान जिस छात्र ने जितनी आंसर शीट ली होंगी, उन सभी को जमा करवाना होगा। अगर किसी कारण शीट पर आंसर नहीं लिखा गया है तो कोरी आंसर शीट भी सेंटर में जमा करवानी होगी। इसके अलावा छात्र डाक या पोस्ट से अपनी आंसर सीट नहीं भेज सकेंगे। सभी छात्रों को खुद सेंटर आकर कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए शीट जमा करवानी होगी।

Related posts

पीएम मोदी और मैक्रों वाराणासी पहुंचे, दोनो नेताओं ने किया सॉलर हाउस का उद्घाटन

Vijay Shrer

NPP विधायक तिरोंग अबो के परिजन और सुरक्षाकर्मी समेत 11 लोगों की हत्या, प्रदेश में कोहराम

bharatkhabar

RSS और नितिन गडकरी पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं: शेहला रशीद

Rani Naqvi