मनोरंजन featured देश

चीन में बजा अक्षय कुमार का डंका, बने टॉयलेट हीरो

Untitled 143 चीन में बजा अक्षय कुमार का डंका, बने टॉयलेट हीरो

नई दिल्ली।  अक्षय कुमार अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि अक्षय कुमार चीन में टॉयलेट हीरो बन गए हैं। बता दें कि चीन में अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को दिखाया जा रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं बता दें कि फिल्म टॉयलेट हीरो ने दो दिनों में जबरदस्त कमाई कर ली है।

 

Untitled 143 चीन में बजा अक्षय कुमार का डंका, बने टॉयलेट हीरो

 

यें भी पढ़े करीना कपूर को लेकर सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़के अक्षय कुमार, देखें वीडियो

 

अक्षय की फिल्म टॉयलेट हीरो ने फिल्म टॉयलेट हीरो ने दो दिनों में जबरदस्त कमाई कर ली है।फिल्म टॉयलेट हीरो ने दो दिनों में जबरदस्त करने में जुट गई हैं। अक्षय के साथ इस फिल्म में भूमि पेडणेकर भी मौजूद हैं जो कि अक्षय की पत्नि का किरदार निभाती हैं। इस फिल्म को श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनाया गया है जो कि चीन में टॉयलेट हीरो के नाम से रिलीज़ हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभिनय के समर्थन में घर घर टॉयलेट बनवाने की कहानी पर बनी इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 3. 55 मिलियन डॉलर यानि 23 करोड़ 92 लाख रूपये की कमाई की है। दो दिन में इस फिल्म का कलेक्शन चीन में 5. 90 मिलियन डॉलर यानि 39 करोड़ 85 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म को 2. 36 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ 93 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी। भारतीय फिल्म का ये कॉन्सेप्ट चीन के दिल से छू गया है क्योंकि स्वच्छता के मामले में भी चीन हमेशा से गंभीर रहा है। अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा दूसरे दिन के कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 और बजरंगी भाईजान है।

यें भी पढ़े अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के लिए बने ऑटो ड्राइवर-देखे तस्वीरें

Related posts

केजरीवाल का सियासी दांव, पूर्व सैनिक के परिवार को देंगे 1 करोड़ रुपए

shipra saxena

भाजपा के ‘युवा मुख्यमंत्री युवा प्रदेश’ नारे पर जोश में देखे युवा

Neetu Rajbhar

सिविल सेवा ‘प्रारंभिक’ परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अंतिम में प्रवेश की प्रकिया

mahesh yadav