Breaking News यूपी

अखिलेश यादव ने युवा शौर्य सम्मान से किया सम्मानित

WhatsApp Image 2021 08 14 at 8.26.46 PM अखिलेश यादव ने युवा शौर्य सम्मान से किया सम्मानित

लखनऊ। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ द्वारा लखनऊ में युवा शौर्य सम्मान 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं युवा आइकन अखिलेश यादव ने प्रदेश के 5 युवाओं को युवा शौर्य सम्मान से नवाजा।

यह विशेष सम्मान उन युवाओं को दिया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के हित में अनेकों कार्य किए हैं। लखनऊ के अजीत कुशवाहा, रोहित कुमार कश्यप, कानपुर देहात के रजत गुप्ता, प्रयागराज की डॉ रंजना त्रिपाठी और गोरखपुर के प्रदीप सिंह सिसोदिया को युवा शौर्य सम्मान 2021 प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में पूरे देश के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और यूथ आइकन शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित सभी विजेताओं को बधाई दी साथ ही कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ हेमंत यादव ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा प्रदान होती है।

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जावेद ने आए हुए सभी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और यूथ आइकन का वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विशेष धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2003 हरकीरत सिंह, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 1993 हरीश चंद्र वर्मा, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2015 मंटू कुमार यादव, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता ओम प्रकाश, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2017 विपिन जायसवाल सहित सैकड़ों राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और यूथ आइकन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related posts

मैनपुरी में गैंगरेप का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma

सीडीओ ने दिये 13 मतगणना कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

bharatkhabar

UPSSSC PET: आज 2000 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

Aditya Mishra