featured यूपी

बीएल संतोष के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, किया शायराना कटाक्ष  

लखनऊः कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का भी मुफ्त इलाज करवाए सरकार- अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव और आत्ममंथन का दौर चल रहा है। केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ के दौरे पर थें, जहां उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक की।

हालांकि, दिल्‍ली लौटने पर बीएल संतोष ने एक ट्वीट करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिए योगी सरकार के सफल प्रबंधन की सराहना की। उनके इसी ट्वीट को लेकर यूपी के पूर्व  मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली है।

अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष  

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया,

दिल्ली व लखनऊ के बीच फँस गये दूत

इधर एक को मनाते हैं तो दूजे जाते रूठ

दरार-रार पाटने के वास्ते ट्वीट करते झूठ।

बीएल संतोष ने की योगी सरकार की सराहना 

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। 20 करोड़ की जनसंख्या वाले राज्य में उचित प्रबंधन के दम पर ही स्थिति नियंत्रण में आई है। योगी सरकार ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी सफल रणनीति का परिचय दिया है।

Related posts

भारत को पछाड़ते हुए अचानक स्पेन ने जीती कोरोना की जंग, कैसे हुआ संभव?

Mamta Gautam

धर्म परिवर्तन के लिए परिवार को मजबूर कर रहे दबंग

kumari ashu

उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, रिक्त पदों की भर्ती के लिए निर्देश जारी

Neetu Rajbhar