featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, रिक्त पदों की भर्ती के लिए निर्देश जारी

सीएम धामी उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, रिक्त पदों की भर्ती के लिए निर्देश जारी

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अधिकारियों को राज्य में खाली पदों पर तेजी से भर्ती के निर्देश जारी किए है। सीएम भाभी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी सचिव अपने विभाग से जुड़े रिक्त पदों की सूचना 1 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं। जिसमें सभी विभागों के कुल पदों का विवरण भरे हुए पदों और रिक्त पदों का पूरा विवरण शामिल हो। 

गौरतलब है कि शनिवार यानी आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।

सीएम भाभी ने कहा राज्य में रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए सेवा योजना एवं कौशल विकास विभाग द्वारा नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए। 

जिसमें औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग शामिल होगा। जिससे राज्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराई जाएंगे।

सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विभाग की फाइल शासन स्तर पर अनावश्यक रूप से निलंबित ना की जाए।

इस बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्धन, शैलेष बगोली, अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम, रविनाथ रमन, डॉ. आर. राजेश कुमार, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, शासन के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

 

Related posts

मनचाहा पति चाहिए तो आज शाम करें माता कात्यायनी का पूजन

piyush shukla

यूपी में बढ़ता अपराध का ग्राफ, बीच सड़क पर काटा लड़की का हाथ

Pradeep sharma

चीन की नई करतूत अब भूटान की जमीन पर किया कब्जा, चीन को कहां से मिल रही ताकत..

Mamta Gautam