Breaking News featured यूपी

पारिवारिक कलह के चलते हुआ गठबंधन : अखिलेश यादव

RAHUL AKHIELSH पारिवारिक कलह के चलते हुआ गठबंधन : अखिलेश यादव

लखनऊ। कुछ दिन पहले तक जिस जुगलबंदी पर यूपी के मुखिया अखिलेश यादव दम भरते थे उसी गठबंधन पर सत्ता के सिंहासन पर काबिज मुख्यमंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे कि सियासी गलियारों में सियासत और भी तेज हो गई है। यूपी विधासभा चुनाव के दौरान अखिलेश और राहुल जिस नारे की दुहाई देते हुए लोगों से वोट मांग रहे थे आज उसी नारे की असलियत का मुख्यमंत्री अखिलेख यादव ने खुलासा किया है।

RAHUL AKHIELSH पारिवारिक कलह के चलते हुआ गठबंधन : अखिलेश यादव

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और सपा की जुगलबंदी हालात की वजह से हुई है। अगर परिवार में झगड़ा नहीं होता तो ये गठबंधन नहीं होता। सीएम अखिलेश का ये बयान कई मायनों में अहम है क्योंकि अब यूपी चुनावी आधे खत्म हो चुके है और ऐसे में उनका ये बयान कई सवाल खड़े करता है।

हालांकि अखिलेश और राहुल ने चुनाव के शुरुआत में ”यूपी को ये साथ पसंद है” के नारे से आगाज किया था और उनका ये नारा उनकी रैलियों में साफतौर पर दिखाई देता है। अगर इस गठबंधन की बात करें तो शुरुआती दौर में कुछ सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद था लेकिन इन दोनों युवाओं की चुनावी रण की पारी एक तरफ डिंपल तो दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने संभाली थी जिसके बाद इस गठंबधन को सकारात्मक रुप मिला।

rahul akhilesh 1 पारिवारिक कलह के चलते हुआ गठबंधन : अखिलेश यादव

फिलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होने है जिसके तीन चरण पूरे हो चुके है और अब केवल चार चरण बाकी है जो कि 23, 27,4 और 8 को होना है जिसका परिणाम 11 मार्च को आएगा।

Related posts

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

Rahul

असम में भूस्खलन से 11 लोगों की मौत

bharatkhabar

नेपाल में उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न

Trinath Mishra